कोरोना वायरस / चीन में संक्रमण के 61 नए मामले दर्ज, अप्रैल के बाद सामने आए सबसे ज्यादा मरीज

By: Pinki Mon, 27 July 2020 09:48:55

कोरोना वायरस / चीन में संक्रमण के 61 नए मामले दर्ज, अप्रैल के बाद सामने आए सबसे ज्यादा मरीज

दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 1 करोड़ 64 लाख 12 हजार 262 संक्रमित मिल चुके हैं। खास बात यह है कि इनमें 1 करोड़ 42 हजार 210 ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 6 लाख 52 हजार 33 की मौत हो चुकी है। वहीं, चीन में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी पकड़ रहे है। चीन में सोमवार को कोरोना वायरस के 61 मामले दर्ज किए गए हैं। यह अप्रैल के बाद से सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। इससे चीन के तीन प्रांतों में कोविड-19 की एक ताजा लहर आने की आशंका है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, सुदूर पश्चिम शिनजियांग क्षेत्र में 57 नए घरेलू मामले पाए गए हैं। सोमवार को जिन चार मामलों की पुष्टि हुई है वो मरीज विदेश से आए हैं। 14 अप्रैल के बाद से चीन में 61 मामले सामने आए हैं। वहीं इससे पहले अप्रैल महीने में 89 मामले दर्ज किए गए थे जिसमें से ज्यादातर विदेश यात्रा करके लौटे थे। चीनी अधिकारियों ने बंदरगाह शहर डालियान में लोगों का सामूहिक परीक्षण करना शुरू कर दिया है। शिनजियांग के उरुमकी में रविवार को बड़े पैमाने पर परीक्षण की दूसरी लहर शुरू की गई ताकि संक्रमण का पता लगाया जा सके।

उत्तरपूर्वी प्रांत लियाओनिंग में चौदह घरेलू मामले भी दर्ज किए गए हैं। यहां पिछले हफ्ते से ताजा मामले सामने आने शुरू हुए। उत्तर कोरियाई सीमा के पास स्थित प्रांत जिलिन में दो और स्थानीय मामले पाए गए जो मई के बाद से पहले हैं। एक स्थानीय प्रेस कॉन्फ्रेंस के अनुसार शुक्रवार को 3.5 मिलियन की आबादी वाले शहर में 2.3 मिलियन से अधिक लोगों का परीक्षण किया गया है।

चाइनीज सुपर लीग फुटबॉल की हुई शुरुआत

चीन में कोरोना के नए मामले ऐसे समय पर सामने आ रहे हैं जब शनिवार को चाइनीज सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है। डालियान और उरुमकी दोनों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। अधिकारियों ने वायरस के खिलाफ जंग घोषित कर दी है।

वहीं विशेषज्ञ शिनजियांग में सामने आ रहे वायरस संक्रमण के मामलों के स्रोत का पता नहीं लगा पा रहे हैं, जिसने अब तक 178 लोगों को संक्रमित कर दिया है। पिछले हफ्ते राष्ट्रपति शी जिनपिंग के प्रांत के निरीक्षण दौरे के समापन के कुछ ही दिनों बाद जिलिन में ताजा संक्रमण के मामले सामने आए हैं। क्षेत्र में रविवार को विदेश से आए चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। दो संक्रमित मंगोलिया ऑटोनॉमस रीजन, एक फूजियान और एक शिचुआन प्रांत में मिला। यहां बाहर से आने वाले संक्रमित लोगों की संख्या 2049 हो गई है। चीन में संक्रमण के 83 हजार 891 मामले आ चुके हैं और 4634 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े :

# मध्य प्रदेश / बिना मास्क के घूम रहा था शख्स, पुलिस ने पकड़ा तो चेहरे पर बांध लिया पत्नी का पेटीकोट

# महाराष्ट्र / महिला बाल विकास गृह तक पहुंचा कोरोना, 30 बच्चे संक्रमित

# राजस्थान / 1132 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 11 की हुई मौत, कुल आंकड़ा 36 हजार के पार

# उत्तर प्रदेश / 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 3260 नए मरीज; कोरोना के कुल 66,988 केस, अब तक 1426 लोगों की हुई मौत

# देश में कोरोना की रफ़्तार, सिर्फ 30 दिन बढ़े 9 लाख संक्रमित मरीज

# देश में कोरोना मरीजों की संख्या 14 लाख के पार, 9 लाख हुए ठीक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com